FIFA WC 2023 : अर्जेंटीना और उज्बेकिस्तान की बीच 20 मई को होगा फीफा अंडर-20 विश्व कप का पहला मैच
जिनेवा। फुटबॉल की विश्व शासी निकाय ने शुक्रवार को फीफा 2023 अंडर-20 पुरुष विश्व कप का ड्रॉ निकाला जिसमें मेजबान अर्जेंटीना 20 मई को उज्बेकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। इससे पहले फीफा ने 17 अप्रैल को घोषणा की थी कि फीफा 2023 अंडर 20 पुरुष फुटबॉल विश्व कप 20 मई से 11 जून तक अर्जेंटीना में आयोजित किया जाएगा।
🏆 The stage is set. Which nation will lift the FIFA #U20WC trophy?
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) April 21, 2023
फीफा द्वारा टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए इंडोनेशिया के अधिकार को रद्द करने के बाद अर्जेंटीना फुटबॉल फेडरेशन ने इसकी मेजबानी करने के लिए पेशकश की थी। यह समारोह स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में फीफा मुख्यालय में आयोजित किया गया था और उसमें फीफा ने मैच कार्यक्रम और मेजबान शहरों के बारे में भी बताया। फीफा 2023 अंडर 20 फुटबॉल विश्व कप में 24 टीमें ला प्लाटा, मेंडोज़ा, सैन जुआन और सैंटियागो डेल एस्टेरो जैसे चार शहरों और छह समूहों में एक दूसरी टीम से मुकाबला करेंगी।
It's nearly time! 🤩
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) April 21, 2023
Watch the #U20WC Draw LIVE ⬇️
आगामी 20 मई को फीफा 2023 अंडर 20 पुरुष विश्व कप का शुरुआती पहला मैच अर्जेंटीना और उज्बेकिस्तान के बीच सैंटियागो डेल एस्टेरो स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा उस दिन तीन और मैच खेले जाएंगे। इसें अलावा ला प्लाटा स्टेडियम सेमीफाइनल, तीसरे स्थान के लिए प्ले-ऑफ और फाइनल की मेजबानी करेगा।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 'और क्या कहूं, सब कुछ कह चुका हूं...यह मेरे करियर का आखिरी दौर', CSK के कप्तान MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत
