IPL 2023: खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध, विराट कोहली के होटल में ठहरे तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है।आईपीएल खेल रही आरसीबी की टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी, उसी होटल में तीन हिस्ट्री शीटरों ने भी कमरे बुक किए थे। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रीवेंटिव एक्शन के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि मोहाली में गुरुवार (20 अप्रैल) को ही पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में आरसीबी 24 रनों से जीती थी। मैच के लिए आरसीबी के विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ी आईटी पार्क स्थित एक नामी होटल में ठहरे हुए थे।

दरअसल, यह कार्रवाई चंडीगढ़ की आईटी पार्क पुलिस ने की है और जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ फायरिंग समेत अन्य मामलों के केस दर्ज है। तीनों का आईपीएल टीम की होटल से गिरफ्तार होना बेहद गंभीर मामला है। बता दें कि आईपीएल इस समय भारत के ही 12 अलग-अलग वेन्यू पर जारी है।

ये भी पढ़ें :  FIFA WC 2023 : अर्जेंटीना और उज्बेकिस्तान की बीच 20 मई को होगा फीफा अंडर-20 विश्व कप का पहला मैच

संबंधित समाचार