अजित पवार मुख्यमंत्री पद को संभालने में सक्षम: संजय राउत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जलगांव। शिवसेना (उद्धव) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में किसी प्रकार की दरार होने से इनकार किया और आशा व्यक्त की कि अगले वर्ष महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद उनका गठबंधन फिर से सत्ता में आएगा।

ये भी पढ़ें - कुछ ताकतें देश तोड़ने की कोशिशों में जुटी हुई हैं, किसी भी कीमत पर करेंगी लोकतंत्र की रक्षा: ममता बनर्जी

 राउत पचोरा में एमवीए की होने वाली वज्रमूठ रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार रात जलगांव पहुंचे। यह रैली रविवार को होने वाली है। राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा कि यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे एमवीए के अन्य नेताओं के साथ इस रैली को संबोधित करेंगे, जो उत्तरी महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन का इस प्रकार का दूसरा कार्यक्रम है।

 पवार के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 2024 के आम चुनावों का इंतजार करने के बजाय मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोकने के लिए तैयार है, राउत ने कहा कि राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री इस महत्वपूर्ण पद को संभालने में सक्षम हैं।

 राउत ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना कहा कि जिनके पास कोई क्षमता नहीं है, उन्होंने इस प्रतिष्ठित पद को सुशोभित किया हुआ है। उन्होंने शिंदे समूह के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे भाजपा का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगले चुनाव में वे खत्म हो जाएंगे, हम असली बाघ हैं और हम लड़ेंगे।” 

ये भी पढ़ें - भारतीय वायु सेना: ‘44 स्क्वाड्रन ’ की हीरक जयंती आज, महामारी की वजह 2021 में नहीं मनाया जा सका

संबंधित समाचार