Atiq-Ashraf Murder Case: हत्याकांड में शामिल थे दो हैंडलर, शुरू हुई तलाश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। 15 अप्रैल की रात काल्विन अस्पताल परिसर में माफिया अतीक़ अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में एसआईटी को कई अहम सुराग मिले हैं। जांच में ये बात सामने आई है कि हत्या से पहले भी कोई शख्स तीनो शूटरों को की मदद लगातार कर रहा था। जिसकी तलाश एसआईटी कर रही ही। एसआईटी टीम का मानना है कि जल्द ही हैंडलर पुलिस की गिरफ्त में होगा। 

बतादें कि शनिवार को एसआईटी की पूछताछ में यह बात खुलकर सामने आई है कि घटना से पहले ही हैंडलर कॉल्विन अस्पताल के पास मौजूद था। जो तीनों शूटरो को बराबर लोकेशन दे रहा था। जब अतीक व अशरफ को मेडिकल के लिए लाया गया था। हालांकि तब मीडियाकर्मियों की भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्हें अपना प्लान बदलना पड़ा था।

वारदात के बाद कुछ ऐसी बातें सामने आईं थीं, जिससे शुरू से ही अंदेशा जताया जा रहा था कि हत्याकांड में तीन से ज्यादा लोग शामिल थे। शूटरों का सटीक टाइमिंग से मौके पर पहुंचना, उनसे मोबाइल या रुपये बरामद न होना, तीनों का अलग-अलग जनपदों का होना, प्रयागराज से कोई पुराना कनेक्शन न होना, जैसी तमाम बातें थीं जो कुछ और ही इशारा कर रही थीं। जांच में ये बात सामने आई है कि हैंडलर की ओर से शूटरों को कमांड मिल रही थी। दोनों हैंडलर एक दिन पहले भी शूटरों के साथ ही थे।

जानकारी के मुताबिक, हत्या से पहले भी दोनो हैंडलर कॉल्विन अस्पताल के पास मौजूद थे। जब अतीक व अशरफ को मेडिकल के लिए लाया गया था। हालांकि तब मीडियाकर्मियों की भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्हें अपना प्लान बदलना पड़ा था। इसके बाद वह बिना वारदात अंजाम दिए ही वापस चले आए थे। जब उनके पास मोबाइल नहीं था तो आखिर कैसे पता चला कि माफिया और उसका भाई कितने बजे अस्पताल पहुंचेंगे।

बता दें कि अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में यह जानकारी सामने आई है कि हत्याकांड में तीन शूटरों के अलावा दो अन्य लोग भी शामिल थे। यह वह थे जो मौके पर मौजूद रहकर शूटरों को कमांड दे रहे थे। इनमें से एक स्थानीय था और उसने ही शूटरों के रहने, खाने से लेकर उन्हें अतीक-अशरफ की लोकेशन देने तक का काम किया था।

ये भी पढ़ें -असली मालिकों को वापिस मिलेंगी अतीक अहमद से छीनी गईं जमीनें, योगी सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम  

संबंधित समाचार