मुरादाबाद : मकान पर जड़ा ताला, जान से मारने की दी धमकी, पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में एक मकान में ताला जड़ने व विरोध पर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

पाकबड़ा में सब्जीपुर निवासी प्रेमपाल ने कोर्ट में याचिका दाखिल की। बताया कि मझोला थाना क्षेत्र में भदौरा शिवनगर निवासी मोहन लाल व उसके बेटे पंकज व अभय ने घर में घुसकर न सिर्फ चोरी की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित के अनुसार 20 जनवरी 2022 को उन्होंने मोहन लाल के एक मकान का बैनामा अपने नाम कराया। रजिस्ट्री के बाद उन्होंने मकान पर ताला लगा दिया। 

जहां सीमेंट व सरिया रखा था। पीड़ित के अनुसार आरोपी मोहन व उसके दोनों बेटों ने ताला तोड़कर न सिर्फ सामान की चोरी की, बल्कि दरवाजे पर अपना ताला लगा दिया। आठ जनवरी 2023 को प्रेमपाल ने आरोपी मोहनलाल से मकान खाली करने को कहा। 

तब आरोपी गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गए। आरोपी पिता-पुत्र ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने प्रकरण से किनारा कर लिया। तब पीड़ित ने कोर्ट में याचिका दाखिल की। प्रभारी निरीक्षक मझोला विप्लव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : विवाद की जड़ बना मोबाइल फोन, बातचीत से रोका तो साले ने पीटा

संबंधित समाचार