Champawat News: आउट सोर्स में नियुक्ति न मिलने पर आक्रोशित हुए प्रशिक्षित पशु मित्र, सोमवार को DM और CDO से करेंगे मुलाकात 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चम्पावत, अमृत विचार। प्रशिक्षित पशुमित्रों ने पशुपालन विभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों पर तैनाती न मिलने से नाराजगी जताई है। आक्रोशित पशु मित्रों ने नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 

पशुमित्र संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि करीब एक साल पूर्व आरसेटी की ओर से उन्हें दो महीने का पशु चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें उन्होंने दूरस्थ पशु चिकित्सालयों में संविदा के आधार पर नौकरी देने का आश्वासन दिया था। 

यह भी पढ़ें- Haridwar News: ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने में जुटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हरिद्वार में एटा व मथुरा के नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

 

आरोप लगाया कि विभाग ने गुपचुप तरीके से पशुपालन विभाग में आउट सोर्स के माध्यम से डाटा इंट्री ऑपरेटरों की तैनाती कर दी। लेकिन प्रशिक्षित पशु मित्रों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी। 

कहा कि जब तक उन्हें संविदा या आउट सोर्स के माध्यम से नियुक्ति नहीं मिलेगी उनका संघर्ष जारी रहेगा। पूरे मामले में सोमवार को डीएम और सीडीओ से मुलाकात करेंगे। समाधान नहीं निकला को इस मुद्दे को सीएम के सामने उठाएंगे। इस दौरान पंकज कुमार, माया पुनेठा, गीता तिवारी, भूमि पुजारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Haridwar News: भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष समेत 11 नामजद, झबरेड़ा में ईद पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर हुई कार्रवाई

संबंधित समाचार