बहराइच: होटल में शार्ट सर्किट से लगी आग, हजारों का नुकसान, तीन दमकल वाहन ने आग पर पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा में स्थित एक होटल में रविवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर दमकल कर्मी पहुंच गए। तीन दमकल वाहन से कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कोतवाली नगर के नगर पालिका के पीछे निवास करने वाले हाजी नगीन का कारोबार नाजिरपुरा मोहल्ला में चलता है। 

नीचे के सिरे में थोक कुर्सी की दुकान का संचालन होता है। जबकि दो मंजिल भवन में होटल योर्स का संचालन होता है। ऊपरी भवन में रविवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। मैनेजर ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक होटल के कई कमरे जल चुके थे। हजारों का नुकसान आग लगने से हुआ है।

दुकान में लगी आग
कोतवाली नगर के ही स्टील गंज बाजार में बिसात खाना बाजार है। बाजार में रफू करने वाली दुकान में भी सुबह आग लग गई। हालांकि दमकल कर्मियों ने समय से आग बुझा लिया।

संबंधित समाचार