अलीगढ़ : प्यार में अंधा हुआ लड़का, कर दिया अपने बाप की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अलीगढ़ । रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन इमारत के शौचालय में बृहस्पतिवार की देर रात चाकू से गोदकर बुजुर्ग की हुई हत्या कर दी गई। ये हत्या उसके बेटे ने ही प्रेमिका के पाने के लिए किया था। पिता को मारने के बाद वह प्रेमिका के पति और उसके परिजनों को इस हत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए झूठे मुकदमे में फंसाना चाहता था। हत्या करने से पहले उसने खुद शराब पी और पिता को पिलाई थी। नशे में धुत हो जाने पर उसने चाकू घोंप कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। एसपी जीआरपी आगरा मो. मुश्ताक ने बताया कि गांव पुराहार ( अलीगंज ) एटा निवासी 60 वर्षीय महेंद्र प्रताप यादव गांव में ही मेहनत मजदूरी करते थे।

महेंद्र का बड़ा बेटा अनुराग उर्फ जॉनी पानीपत ( हरियाणा ) में मजदूरी करता था। उसी दौरान उसका मकान मालिक की विवाहित पत्नी एवं तीन बच्चों की मां सोनम के साथ प्रेम संबंध हो गया। बता दें सोनम बिहार की रहने वाली थी। तीन साल पहले एक दिन वह उसे गांव से लेकर भाग आया था। करीब डेढ़ माह तक अनुराग पति की तरह साथ रहा। फिर अचानक सोनम बच्चों से मिलने के बहाने बिहार जाने की बात कहकर चली गई। वह उसे लेने बिहार पहुंचा तो उसने आने से मना कर दिया। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि सोनम फिर से अपने पहले पति के पास पानीपत चली गई है। सोनम के बिना उसका मन नहीं लगता था।
 
इस पर वह सोनम के पड़ोस में जाकर रहने लगा। इसी बीच झगड़ा हुआ और पंचायत हुई तो उसने पिता महेंद्र प्रताप यादव को बुला लिया। काफी समझाने पर भी सोनम ने पति का साथ छोड़ने से मना कर दिया। बात न बनने पर पिता ने उसे समझाया और अपने साथ वापस गांव लेकर जा रहे थे। अनुराग ने पूछताछ में बताया कि वह सोनम के पति और उसके मायके पक्ष से बेहद नाराज था, क्योंकि उनकी वजह से सोनम उससे दूर चली गई थी। इस पर उसने उन्हें सबक सिखाने की योजना बना ली। पानीपत से आते वक्त उसने खौफनाक कदम उठाते हुए पिता की हत्या कर सोनम के पति और परिजनों को फंसाने की योजना तैयार कर ली।

इसके लिए उसने पानीपत से एक चाकू, चूहे मारने की दवा और शराब की बोतल खरीदी। अलीगढ़ स्टेशन पर आने पर उसने बहाने से पिता को चूहे मारने की दवा को शराब में मिलाने के बाद पिला दी। नशे में धुत में हो जाने पर साथ चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। फिर मनगढंत कहानी बताते हुए पहले 112 नंबर पर फिर फोन पर मां को सूचना दी और जीआरपी थाने पहुंचकर पिता की हत्या की खबर दी थी। उसे भरोसा था कि उसके इस कथन पर पुलिस भरोसा कर लेगी और सोनम के पति और परिजनों को पकड़कर जेल भेज देगी।

जूते और पैंट पर लगे खून के धब्बे ने खोले राज

आरोपी अनुराग पिता की हत्या को लेकर अपना बयान बार-बार बदलता रहा। संदिग्ध लगने पर उससे कई दौर में बातचीत की गई। जूते एवं पैंट पर खून के कुछ धब्बे नजर आए तो उस पर शक और भी गहरा हो गया। पहले बताया कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने की बात सुनाई। और फिर उसके बाद प्रेमिका सोनम के पति, माता, पिता, बहन एवं अन्य परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगा दिया। पुलिस आरोपी को लेकर पानीपत पहुंची। छानबीन हुई तो सोनम और उसके परिजन मौके पर मिले। मोबाइल फोन की लोकेशन भी वहीं की मिली। पुलिस ने कड़ाई की तो अनुराग ने पिता की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया। निशानदेही पर हत्या में प्रयोग चाकू का टूटा हैंडल भी घटनास्थल से बरामद हुआ। सर्विलांस, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गये। सारे सबूतों को लेकर जब कड़ी पूछताछ हुई तो अनुराग ने सारी सच्चाई उगल डाली। पुलिस ने विवेचना में आरोपी का नाम बढ़ाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढें - बहराइच : जेल में निरुद्ध वृद्ध कैदी की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

संबंधित समाचार