VIDEO: 'बिल्लो रानी' गाने पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोग बोले- उफ्फ कोई भी कायल हो जाए
Vrial Video: सोशल मीडिया नए टैलेंट के लिए बेहद ही अच्छा प्लेटफार्म है। जहां हमें अक्सर ही नए-नए टैलेंट देखने को मिल जाते हैं। अब ऐसा ही एक टैलेंट वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला है। जिसे देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस व्यक्ति का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/Cq2va0Av9bA/
इस वीडियो को dumbest_man1811 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए हैं। वीडियो में एक व्यक्ति किसी पार्टी में 'बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूं...' गाने पर शानदार डांस कर रहा है। लोग द्वारा इस व्यक्ति की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही हैं।
एक यूजर ने लिखा इनके एक्सप्रेशंस तो उफ्फ कोई भी कायल हो जाए। किसी ने लिखा- भाई आपने तो गजब कर दिया। एक महिला ने कमेंट में लिखा- मैं इस व्यक्ति के डांस की फैन हो गई हूं. इस व्यक्ति का नाम अधिकारी सोमू कुणाल है। यह पहली बार नही है जब सोमू का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हो इस से पहले हभी सोमू के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें : तेंदुलकर ने केक काट कर मनाया 50वें जन्मदिन का जश्न, 'सचिन...सचिन' नारे से गूंजा वानखेड़े स्टेडियम
