लखनऊ : शाहजहांपुर से सपा की मेयर पद प्रत्याशी अर्चना वर्मा बीजेपी में शामिल, कई नेताओं की हुई एंट्री

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सपा की मेयर पद प्रत्याशी अर्चना वर्मा रविवार को बीजेपी में शामिल हो गई। लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अर्चना वर्मा को भाजपा ज्वाइन कराई है। इस दौरान अर्चना वर्मा के साथ शाहजहांपुर से आये कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अर्चना वर्मा लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। समाजवादी पार्टी ने इन्हें प्रत्याशी भी घोषित किया है, लेकिन समाजवादी पार्टी की रीति नीति से अर्चना  वर्मा दुखी थी । जिस वजह से इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ काम करने की इच्छा जताई है। ब्रजेश पाठक ने बताया कि अर्चना वर्मा के साथ कई कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुये हैं।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अर्चना वर्मा ने राष्ट्रविरोधी शक्तियों से परेशान होकर भाजपा ज्वाइन की है। इस दौरान प्रदेश कार्यालय पर कई नेता उपस्थित रहे। अर्चना वर्मा पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की बहू हैं।

समाजवादी पार्टी  ने 12 अप्रैल को अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर से मेयर प्रत्याशी बनाया था, लेकिन नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। अर्चना वर्मा के इस कदम से सपा को बड़ा झटका लगना तय हैं।

यह भी पढ़ें : अतीक अहमद और अशरफ को विधानसभा में दी जाएगी श्रद्धांजलि? जानिए क्या बोले स्पीकर सतीश महाना...

संबंधित समाचार