वाराणसी : सोहर गाकर बेटियों के जन्म का मना उत्सव, 5 माताओं का हुआ सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाने का आह्वान किया था। पीएम मोदी का सपना अब उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में साकार हो रहा है। वाराणसी के सुसुवाही स्थित एक लॉन में रविवार को सोहर और मंगलगीत गाकर बेटियों के जन्म का उत्सव मनाया गया। मुम्बई की मशहूर गायिका अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव ने गीत गाकर लोगों को बेटियों का महत्व बताया। बताते चलें कि पूरे साल में 356 माताओं का सम्मान होना है, जिनमें से मशहूर गायिक अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव पहली महिला है, संस्था के सचिव ने उन्हें इस साल का पहला ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया है। अनुपमा ने संकल्प लिया कि वो आगमन के लिए बेटी बचाओ के अभियान को जन जन तक पहुंचाकर लोगों को इस कुरीति के खिलाफ जागरूक करेंगी।

दरसअल, बीते 2 दशक से अधिक समय से बेटियों के जन्म, सुरक्षा और अधिकार की लड़ाई लड़ रही आगमन सामाजिक संस्था द्वारा इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम से पहले संस्था के पदाधिकारियों ने बैठक कर पूरे साल के अभियान का कैलेंडर भी जारी किया। संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा ने बताया कि इस साल संस्था 10 लाख लोगों को विभिन्न माध्यमों से कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक करेगी और लोगों को बेटियों का महत्व बताएगी। इस साल में काशी के घाटों और सार्वजनिक जगहों पट जादूगर किरण और जितेंद्र जादूगरी के जरिए बेटी बचाओ का संदेश देंगे। इसके अलावा स्कूलों में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ शपथ कार्यक्रम का आयोजन भी वृहद स्तर पर होगा।

इन सब के अलावा 10 हजार लोगों को आगमन ब्रांड अम्बेसडर बनाकर इस मुहिम से जोड़ेंगी जो संस्था के संदेश को जन जन तक पहुंचाएंगे। इतना ही नहीं शहर में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को बंद कराने के लिए विरोध प्रदर्शन भी होगा। इसके साथ ही काशी को मांस मदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित करने के लिए भी बड़े स्तर पर आयोजन होगा। इस आयोजन में अतिथि के तौर पर प्रो चंद्रमौली उपाध्याय, डॉक्टर टी पी चतुर्वेदी, डॉ वैभव मणि, प्रो विनय पांडे प्रोफेसर सुभाष पांडे, प्रो रामनारायण द्विवेदी उपस्थित रहे। इसके अलावा संजय गुप्ता, अशोक सिंह, पवन गोयल, रितु गोयल, राकेश छाबड़ा, अरविन्द सिंह, संतोष शुक्ला, संजीव सिंह, रामबोध सिंह, मुंगेरी यादव, जादूगर किरण और जितेंद्र, सन्नी कुमार, मनोज सेठ, राहुल गुप्ता आदि लोग शामिल रहें।

ये भी पढ़ें - बस्ती : श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल के बभनान शाखा का हुआ उद्घाटन

संबंधित समाचार