बस्ती : श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल के बभनान शाखा का हुआ उद्घाटन
अमृत विचार, बस्ती । श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल की शाखा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया रोड बभनान बाजार में उद्घाटन चेयरमैन बसन्त चौधरी ने किया। कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पा रही थीं, इसे देखते हुए श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल की शाखा खोली गई है। पूरा प्रयास होगा कि क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराई जाएं। विशेष स्थिति में मरीजों को एम्बुलेंस से श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था की गई है।
बसन्त चौधरी ने बताया कि श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल में सुयोग्य चिकित्सकों द्वारा 24 घंटे अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवायें दी जाएंगी। पूरा प्रयास किया गया है कि मरीजों के परिजनों पर बहुत अधिक आर्थिक भार न पड़ने पाए। मरीजों को अब बेहतर इलाज के लिये भटकना नहीं पड़ेगा।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से प्रबल मलानी, डा. अजीज आलम, कमलेन्द्र पटेल, रामतौल जायसवाल, विवेक चौधरी, राधेश्याम कमलापुरी, दिलीप सिंह, डा. जेपी पांडेय, विनोद चौधरी, राकेश चौधरी, डा. सुरेन्द्र सिंह, ध्रुवचंद्र, विनोद पांडेय, संजय चौहान, मस्तराम, राम बिहारी शर्मा, अनिल सिंह, मनोज गुप्ता, हकीकुल्लाह, अम्बिका प्रसाद शुक्ल, पंकज मिश्रा, धर्मेन्द्र शुक्ल, राजेश गुप्ता, रामआशीष चौधरी के साथ ही अनेक स्थानीय नागरिक, चिकित्सक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - Nagar Nikay Chunav 2023 : बस्ती नगर पालिका क्षेत्र सभासद पद के सभी उम्मीदवार घोषित
