बरेली: खेत में गेहूं काट रही बुजुर्ग महिला को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
बरेली, अमृत विचार। खेत में गेंहू की कटाई कर रही बुजुर्ग महिला को सांप ने काट लिया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बहेड़ी के गांव गौटिया बजरिया निवासी लालता प्रसाद ने बताया उसकी मां गांव के ही रविंद्र राठी के खेत पर गेहूं काटने गई थी। इस दौरान उन्हें सांप ने काट लिया। इलाज के लिए ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक की हालत नाजुक
