मुंबई : वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म KKBKKJ ने की बंपर कमाई, कमाए इतने करोड़ रुपये..
मुंबई । हाल ही में ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने रविवार को फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। फिल्म के पहले वीकेंड का आंकड़ा अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 से 70 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है।
बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग उतनी अच्छी नहीं रही जितनी की उम्मीद की जा रही थी। फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ की ओपनिंग की तो वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 25.75 करोड़ की कमाई की, और रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म ने 26.61 करोड़ का कलेकशन कर कुल 68.17 करोड़ की कमाई की।
वहीं वर्ल्ड वाइड कमाई की अगर बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। इस पर सलमान खान ने कल अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को धन्यवाद दिया। कहा कि आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़ें - VIDEO : शिल्पा शेट्टी ने ठुमके लगा-लगाकर मजेदार अंदाज में किया वर्कआउट, फैंस बोले- आप कुछ भी कर सकती हैं
