प्रयागराज में बड़ा बवाल, कोटे के चुनाव में फाड़े गए पर्चे -अधिकारियों के साथ हुई हाथापाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

करछना के बबुरा गांव का मामला, पुलिस बनी मूकदर्शक

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले के करछना में सोमवार को ग्राम सभा बबुरा गांव में कोटे के प्रस्ताव को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी। बात बढ़ी तो विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते जमकर मारपीट हुई। सूत्रों के मुताबिक मौजूद अधिकारियों से भी हाथापाई हुई है। बवाल के दौरान पर्चे भी फाड़े गए। मौजूद पुलिस ने लोगो को शांत करने का प्रयास नही किया। मौके पर एसडीएम करछना भी पहुंचे और घटना की जानकारी की।  फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को करछना के बबुरा गांव के प्राइमरी स्कूल में कोटे के चुनाव होना था। जहां गांव के ही कुछ दबंगों ने पहुंचकर बवाल शुरू कर दिया। सूत्रों की मानें तो एक पक्ष का कोटा निरस्त हो गया था। दूसरे पक्ष के पास एक कोटा पहले से था। वह दूसरा कोटा भी लेना चाहता था। उस दौरान वहां पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के दौरान मौजूद भीड़ ने सरकारी कागजों को फाड़ दिया। 

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर रही पुलिस ने भीड़ को समझाने के बजाय वीडियो बनाना ज्यादा जरूरी समझा। भीड़ में मौजूद लोगों ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। घटना की जानकारी होने पर मौके पर एसडीएम करछना राजेश कुमार श्रीवास्तव भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कोटे के चुनाव होना था। कुछ हंगामे की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: विद्युत पोल से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, चार घरों की गृहस्थी हुई खाक 
   

संबंधित समाचार