रुद्रपुर: कंपनी से निकाले गए स्थाई श्रमिकों का धरना प्रदर्शन
रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों एसएमएजे ऑटोमोटिव कंपनी द्वारा निकाले गए 41 स्थाई मजदूरों ने सोमवार को भी धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। मजदूरों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। वहीं स्थाई मजदूरों की कार्य बहाली को लेकर कंपनी प्रबंधन ने विचार करने की बात कही है। जिसको लेकर मंगलवार को एएलसी कार्यालय में वार्ता होगी।
सोमवार को धरना प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने कहा कि विगत दिनों कंपनी प्रबंधन ने उन्हें गैर कानूनी तरीके से निकाल दिया। यह उनका उत्पीड़न है। सिडकुल संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि विगत दिवस श्रम विभाग के एएलसी के समक्ष हुई त्रिपक्षीय वार्ता में पता चला कि प्रबंधन बगैर फैक्ट्री लाइसेंस के प्लांट चला रहा है। इस पर एएलसी ने फैक्ट्री की श्रम अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए लेबर इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि निकाले गये सभी स्थाई मजदूरों की कार्य बहाली पर कंपनी प्रबंधन के साथ मंगलवार को वार्ता होगी। स्थाई मजदूर से हटा कर ठेका मजदूरी में डालने के प्रबंधन के प्रस्ताव को मजदूरों ने खारिज कर दिया है। मजदूरों ने कहा कि वह उत्पीड़न से डरने वाले नहीं नहीं हैं। इस अवसर पर भाकपा (माले) जिला सचिव ललित मटियाली, ऐक्टू जिला सचिव निरंजन लाल, रवींद्र पाल, चंदन सिंह आदि शामिल रहे।
