मोरिंडा बेअदबी कांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख़्शा नहीं जायेगा: भगवंत मान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को मोरिंडा में गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना पर गहरा दुख का व्यक्त करते हुये कहा कि इस घृणित अपराध के दोषियों को मिसाली सजा यकीनी बनाई जायेगी। इस घटनाक्रम पर नज़र रख रहे मुख्यमंत्री ने इसको दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना बताया, जिससे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में विश्वास रखने वाले हरेक व्यक्ति के मन को ठेस पहुंची है। उन्होंने लोगों को संयम बरतने की अपील करते हुये कहा कि इस तरह की घिनौनी वारदातों को अंजाम देने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी हर व्यक्ति के लिए सर्वोच्च हैं और किसी को भी राज्य की अमन शांति को भंग करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही पुलिस महानिदेशक को इस मामले की जांच में तेज़ी लाने के निर्देश दे दिए हैं जिससे दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस ने राज्य के कोने-कोने में चौकसी बड़ा दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति ऐसी हरकतों के द्वारा राज्य की अमन-कानून की स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जायेगी। 

ये भी पढे़ं- भ्रष्ट भाजपा का ध्यान अपने दो-तीन मित्रों की मदद करने पर है: राहुल गांधी

 

संबंधित समाचार