रामपुर: शराब और पैसा बांटने में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिलासपुर नगर पालिका से चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस नेता रवि टंडन

बिलासपुर, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के कांग्रेसी प्रत्याशी वोट के लालच में शराब और पैसा बांटने के आरोप में फंस गए हैं। पुलिस ने प्रत्याशी समेत दो लोगों को खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। 

पुलिस के अनुसार कस्बा चौकी प्रभारी श्रीकांत सत्यार्थी रविवार की रात गश्त कर रहे थे। उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि नगर के मोहल्ला साहूकारा में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के कांग्रेसी उम्मीदवार रवि टंडन अपने घर के पास वोटों के लालच में लोगों को शराब और पैसा बांट रहे हैं।

पुलिस सूचना की पुष्टि के लिए रात में ही कांग्रेस प्रत्याशी के घर के पास बने कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को देखकर कांग्रेस प्रत्याशी मौके से खिसक गये, लेकिन पुलिस ने प्रत्याशी के घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने स्वयं को नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी राजेश पुत्र जौहरी लाल कश्यप बताया।

तलाशी के दौरान पकडे गये व्यक्ति के पास से एक देसी शराब का एक पव्वा जिस पर पिकनिक लिखा हुआ था और उसकी जेब से 100 रूपए नकद बरामद किए। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह शराब और 100 रुपए नगद कांग्रेस प्रत्याशी ने उसे वोट के लालच में दिए हैं।

पुलिस ने धारा 171 ई के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रवि टंडन व राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस ने सत्ता के दबाव में मेरे  खिलाफ झूठी और गलत कार्यवाही की है। मुझे पब्लिक का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जिसके कारण सत्ता से जुड़े लोग बौखला गए हैं और  झूठे षड्यंत्र में फंसाया गया है। हम इस मामले में उच्च न्यायालय का सहारा लेंगे--- रवि टंडन, कांग्रेस प्रत्याशी

यह भी पढ़ें- रामपुर : साढू की बेटी की शादी में गए युवक की मीरगंज में ट्रेन से कटकर मौत

संबंधित समाचार