Haldwani News: घर में गिरकर घायल हुए मजदूर की एसटीएच में मौत, परिवार मे मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बागेश्वर में काम करने वाले सितारगंज के युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बजुवा तोला सितारगंज निवासी अंकित श्रीवास्तव (31) बागेश्वर में नौकरी करता था। उसकी पत्नी और बच्चे भी उसके ही साथ रहते थे। 

रविवार को वह घर पर ही गिर गया था। रात में वह ठीक था, लेकिन सुबह बिस्तर से नहीं उठ पाया। सोमवार को अंकित को बागेश्वर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। एसटीएच में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- Gadarpur News: बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद, तस्कर फरार, वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज 

संबंधित समाचार