UPSRTC Review Meeting : बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं प्राथमिकता के साथ बेहतर किये जाने के अध्यक्ष ने दिए निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक संजय कुमार मंगलवार को मुख्यालय के अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों,सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों की समीक्षा बैठक की । 

बैठक में सहारनपुर,प्रयागराज, कानपुर अयोध्या, वाराणसी,देवीपाटन क्षेत्र के क्षेत्रीय  प्रबंधकों और बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, बेल्थरा रोड,लालगंज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के खराब  प्रतिफलों के लिए अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करने के साथ चेतावनी दी गई कि प्रतिफलों में तत्काल सुधार करें नहीं तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सभी बस स्टेशनों पर यात्रियों की सुगम, सुविधा व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए नोडल अधिकारियों से चेक करने के निर्देश दिए गए। चालकों और परिचालकों द्वारा ड्यूटी के समय वर्दी,बैज,जूते पहनने यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने के संबंध में थर्ड पार्टी ऑडिट कराए जाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। परिवर्तन की ओर' अभियान के तहत अनुश्रवण करने के निर्देश समस्त नोडल अधिकारियों को भी दिए गए। सभी अनुबंधित,निगम बसों व  बस स्टेशनों पर क्षेत्रीय प्रबंधक,सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के मोबाइल नंबर  अंकित कराने के के निर्देश दिए गए।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर डिपो महेश चंद्र प्रदेश में सर्वोच्च डीजल औसत प्राप्त करने के लिए प्रशंसा की गई। सभी साधारण बसों का न्यूनतम डीजल औसत 5.50 और एसी बसों का 4.30 न्यूनतम से अधिक डीजल औसत प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। प्रबंध निदेशक ने बताया कि उत्कृष्ट डीजल औसत प्राप्त करने वाले सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को सम्मानित किया जाएगा । सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रतिफलों में सुधार लाएं । परिवहन निगम की छवि उत्कृष्ट बने और बस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पंखे,एसी वेटिंग हॉल,स्वच्छ पेयजल, बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं । वातानुकूलित बसों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

ये भी पढ़ें -LDA Committee : अंसल एपीआई में अधूरे कार्यों का होगा सर्वे, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश 
  

संबंधित समाचार