उमेशपाल हत्याकांड: सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ में एसटीएफ की दस्तक
सद्दाम ने फरारी काटने के लिए लिया था बमबाज गुड्डू का साथ
बरेली, अमृत विचार। प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड में नामजद माफिया अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीमें छत्तीसगढ़ में दस्तक दी है लेकिन, आरोपी सद्दाम वहां से भी फरार मिला। सद्दाम और बमबाज गुड्डू का लोकेशन बीते 17 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में मिली थी। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार हत्याकांड के बाद बरेली कनेक्शन सामने आया था। जिसमें फंसे माफिया अशरफ के बाद उसके साले सद्दाम समेत कई लोगों के नाम का खुलासा हुआ था।
सद्दाम ने जेल में अशरफ से उमेशपाल हत्याकांड में शामिल शूटरों समेत अतीक अहमद के बेटे असद को अवैध तरीके से मिलवाया था। खुलासा होने पर सद्दाम समेत कई अन्य के खिलाफ 7 मार्च को बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सूत्र यहां तक बताते हैं कि सद्दाम के नाम का खुलासा होने के बाद वह शुरू से ही बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथ फरारी काटना शुरू कर दिया।
17 अप्रैल को दोनों का लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने दबिश दी। लेकिन, जब-तक आरोपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ते कि दोनों वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि टीम दोनों सद्दाम के बेहद करीब है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया आरोप, बोले- चुनाव न लड़ने की धमकी दी जा रही है मुझे
