बरेली: कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया आरोप, बोले- चुनाव न लड़ने की धमकी दी जा रही है मुझे
सपा नेताओं पर लगाया भाजपा को वाकओवर देने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। मेयर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केबी त्रिपाठी ने मंगलवार को यह कहकर सनसनी फैला दी कि उन्हें चुनाव न लड़ने के लिए धमकियां दी जा रही हैं। उनसे कहा जा रहा है कि उन्होंने अगर नाम वापस न लिया तो उनका कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद करा दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने इस मामले में शिकायत करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह मेयर बने तो सबसे पहले नगर निगम में भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रेमनगर इलाके में अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके नामांकन दाखिल करने के बाद से धमकियां दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया था जो अब भी जारी है। उन्हें चुनाव न लड़ने को कहा जा रहा है। डॉ. त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा पर भाजपा उम्मीदवार को वाक देने का भी आरोप लगाया।
कहा कि सपा ने संजीव सक्सेना को अपने सिंबल पर उम्मीदवार बनाया है। उधर, निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. आईएस तोमर का कहना है कि उनके पास राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आशीर्वाद है। जाहिर है कि ऐसे में सपा का वोट दो जगह बंटेगा जिसका सीधा भाजपा को होगा।
उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मेयर बनाया तो सबसे पहला काम सरकारी बेसिक स्कूलों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का करेंगे और इन्हीं स्कूलों से निकले विद्यार्थी आईएएस और पीसीएस बनेंगे। दोनों वक्त सफाई होगी और लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज शर्मा, जियाउर रहमान, पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार, दिनेश दद्दा, केके शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े, फायरिंग
