Bareilly: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े, फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दोनों पक्षों ने थाना सुभाषनगर में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस कर रही मामले की जांच

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव प्रधानी की रंजिश को लेकर दो पक्ष 23 अप्रैल को आमने सामने आ गए। दोनों ओर से तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपियों को तलाश कर रही है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मिल रोंधी निवासी मंजूर अहमद ने बताया कि उनके गांव के ही कलीम, जबर खां, अदनान और अब्दुल रहीम से प्रधानी के चुनाव से रंजिश चल रही है। 23 अप्रैल को वह गांव में ही अपने परिचित के यहां दावत खाने के लिए बाइक से जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे कलीम, जबर खां, अदनान और अब्दुल रहीम ने बाइक रोक ली और गाली गलौज करने लगे।

आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे सिर व शरीर पर चोटें आईं। बचाने आए अनीस खां को भी आरोपियों ने पीटा। वहीं दूसरे पक्ष के कलीम अहमद ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 23 अप्रैल को वह दावत खाने के लिए जा रहे थे रास्ते में मनजूर अहमद, सोभी, अनीस, तथा इमरान गाली गलौज करने लगे। कलीम अहमद का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर तमंचे से फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बच गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मनजूर अहमद, सोभी, अनीस, तथा इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रेनों के अंदर ताबड़तोड़ चोरियां, पकड़ में आया आरोपी

संबंधित समाचार