अयोध्या : परिषदीय विद्यालयों में अभी तक नहीं पहुंची एमडीएम की बढ़ी धनराशि
अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की कन्वर्जन कास्ट अक्तूबर माह में बढ़ाई गई थी। लेकिन यह जमीनी स्तर पर लागू नहीं हो सकी। जिसके चलते मध्यान्ह भोजन योजना पर प्रभाव पड़ रहा है। बढ़ी हुई धनराशि अभी तक बजट में न आने के कारण शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के 1792 परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 86 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत है। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति के अनुसार उनको दोपहर का भोजन कराया जाता है। लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए बच्चों को भोजन कराना कम कन्वर्जन कास्ट में प्रधानध्यापकों के लिए सिर दर्द बना हुआ है। हालांकि अक्तूबर 2022 में प्राथमिक स्कूलों में 4 रुपए 97 पैसे की कन्वर्जन कास्ट को बढ़ाकर 5 रुपए 45 पैसे करने के आदेश जारी किए गए थे।
इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 7 रुपए 45 पैसे कन्वर्जन कास्ट को बढ़ाकर 8 रुपए 17 पैसे कर दी गई थी, लेकिन इसके बाद यह नही बताया गया कि बढ़ी हुई कन्वर्जन कास्ट कब से लागू होगी। जिसके कारण परिषदीय विद्यालयों में अभी भी ऊहापोह की स्थिति है। सबसे बड़ा संकट इस बात का है कि यदि पहले की दर से भुगतान कर दिया तो बढ़ी हुई धनराशि का बाद में समायोजन कैसे किया जायेगा। इसी के चलते अभी तक खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में बिल नहीं प्रस्तुत किए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि बढ़ी हुई कन्वर्जन कास्ट नवंबर माह 2022 से ही जुड़ेगी। अभी तक जो भी बजट जारी हुआ है उसको बढ़ी दर के हिसाब से समायोजित कर दिया जायेगा। संकट जैसी कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खुद को किया आग के हवाले, अस्पताल में भर्ती
