उमेश पाल हत्याकांड : गुड्डू मुस्लिम का करीबी मीट कारोबारी पुलिस के रडार पर
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेशपाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम की तलाश पुलिस और एसटीएफ लगातार कर रही है। गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन कर्नाटक में मिलने के बाद उसकी तलाश तेज हो गई थी। वही करैली के रहने वाले बड़े मीट कारोबारी की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम की मदद करने में मीट कारोबारी का बड़ा हाथ है।
प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की हत्या के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस गुड्डू मुस्लिम की तलाश के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। अभी कुछ दिन पहले गुड्डु की लोकेशन कर्नाटक में मिली थी, लेकिन वहां से भी पुलिस को कामयाबी नही मिल सकी। जंहा वो करीब 15 दिन था। उसका एक करैली का रहने वाला साथी छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मीट का बड़ा कारोबार का करता है।
सूत्रों के मुताबिक करैली के रहने वाला मीट कारोबारी गुड्डू मुस्लिम से मिलने चकिया गया था। वह गुड्डू मुस्लिम की मीट शॉप पर उमेश पाल की हत्या से पहले पहुंचा था। पुलिस को शक है कि गुड्डू मुस्लिम के मददगार के तौर पर कहीं ये कारोबारी शामिल तो नही।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज: अतीक के दफ्तर में मिले खून का खुलेगा राज, जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
