Bajpur News: जान से मारने की धमकी देने का आरोप, एसडीएम कोर्ट में की शिकायत
बाजपुर, अमृत विचार। खेतों में जाने वाले निजी रास्ते से जबरन अवैध खनन से भरे वाहनों को दबंगई के बल पर निकालने व विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित खेत स्वामियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को एसडीएम कोर्ट में दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम जोगीपुरा व गोबरा निवासी पीड़ित किसानों ने कहा कि उनके निजी खेतों को आने-जाने वाले रास्ते से होकर पिछले कुछ दिनों से रेता-बजरी से भरे ओवरलोड डंपर, ट्रैक्टर-ट्राली आदि वाहन जबरन निकाले जा रहे हैं।
खेतों में खड़ी उनकी फसल में रेता-बजरी, पत्थर आदि गिरने से फसल नष्ट हो रही है। आरोप है कि जब वह लोग इस रास्ते से निकलने पर ऐतराज करते हैं तो वाहन संचालक गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू होते हैं।
खेत में लगे ट्यूबवेल के ऊपर वाहन चढ़ाकर ट्यू्बवेल नष्ट करने का आरोप भी लगाया गया है। शिकायती पत्र में मोडाराम, बगीच राज, जीत राज, देशराज, महेंद्र कुमार, सोहन लाल, मोहन लाल आदि के हस्ताक्षर हैं।
