अयोध्या : मवई में एडीओ पंचायत 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जिले की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को मवई ब्लाक परिसर से एक एडीओ पंचायत को ग्राम प्रधान से 20 हजार रुपये सुविधा शुल्क लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम गिरफ्तार एडीओ पंचायत से मवई थाने में पूंछताछ में जुटी है। विभाग का कहना है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा कर चालान किया जा रहा है। बताया गया कि शासन की ओर से मवई ब्लाक के अशरफनगर गांव में कॉमन सेंटर के निर्माण को स्वीकृति मिली थी और निर्माण के लिए ग्राम पंचायत निधि के खाते में चार लाख रूपये की रकम अंतरित की गई।

पपपपपपपपप

अशरफनगर के प्रधान लालता प्रसाद यादव ने जिले की एंटी करप्शन कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत दी कि सहायक विकास अधिकारी ( एडीओ पंचायत ) रविंद्र कुमार वर्मा की ओर से उनसे अवमुक्त रकम के एवज में 20 हजार रूपये सुविधा शुल्क माँगा जा रहा है, और कहा जा रहा है कि सुविधा शुल्क देने के बाद ही निर्माण कार्य कराने दिया जायेगा। एंटी करप्शन के निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया की शिकायत पर उनकी और निरीक्षक संजय कुमार की ट्रैप टीम गठित कर तथा आवश्यक तैयारी व जिला मजिस्ट्रेट से सरकारी कर्मी हासिल करने के बाद केमिकल लगी नोटों की गड्डी के साथ ग्राम प्रधान को ब्लाक परिसर भेजा गया तथा जैसे ही एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार निवासी रसूलपुर थाना गोसाईगंज जिला अयोध्या ने रकम ली, वैसे ही टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया और पूंछताछ के लिए मवई थाने ले आये। ट्रैप टीम में शामिल निरीक्षक संजय कुमार मिश्र व् धनंजय सिंह ने बताया कि एडीओ पंचायत रविन्द्र वर्मा को ब्लाक परिसर से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पूंछताछ की जा रही है और नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : सपा जिलाध्यक्ष ने निर्दलीय प्रत्याशी जगत जायसवाल को समर्थन देने का किया एलान, कार्यकर्त्ता हैरान

संबंधित समाचार