मुरादाबाद : धनुपुरा गांव से उत्तराखंड के बॉर्डर को जोड़ेगा रिंग रोड, जिलों के मुसाफिरों का सफर होगा आसान
मुरादाबाद रिंग रोड के पहले पैकेज के निर्माण कार्य की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद से उत्तराखंड को जोड़ने वाला रिंग रोड दिल्ली के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के मुसाफिरों का सफर आसान करेगा। 105 किलोमीटर लंबे रिंग रोड में 77 किमी का निर्माण मुरादाबाद से और बाकी हिस्से का निर्माण उत्तराखंड के एनएचएआई द्वारा कराया जाएगा। इससे दिल्ली से उत्तराखंड जाने मुसाफिरों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी।
मुरादाबाद रिंग रोड के पहले पैकेज के निर्माण कार्य की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। पहले पैकेज के 38 किमी के निर्माण कार्य में 6.25 करोड़ और दूसरे पैकेज के 39 किमी के निर्माण कार्य में 6.75 करोड़ रुपये की लागत आनी है। पहला पैकेज में दिल्ली रोड के गांव धनुपुरा से शुरू होकर डिलारी गांव तक निर्माण किया जाएगा। दूसरा पैकेज में मूंढापांडे से होकर ठाकुरद्वारा ब्लाक के गांव मोहम्मद गंज तक निर्माण किया जाएगा।
इससे आगे तीसरे पैकेज का 38 किलोमीटर का निर्माण उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण निगम द्वारा किया जाना है। गांव निसारवाला और रघुनाथपुर के बीच बने टोल प्लाजा पर दिल्ली और काशीपुर से आने जाने वाले मुसाफिरों को टैक्स देना होगा। एनएचएआई के साईट इंजीनियर नौमान ने बताया कि पहले पैकेज का निर्माण कार्य मई के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। बताया कि पहले पैकेज में 65 प्रतिशत किसानों को मुआवजा एसएलओ कार्यालय से वितरित किया जा चुका है। दूसरे पैकेज के कुछ गांव की जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाई है। बाकी भवन और पेड़ों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दूधिया रोशनी से जगमग होंगे मंडल के नौ रेलवे स्टेशन, खर्च होंगे 1.50 करोड़
