IPL 2023 : वरुण चक्रवर्ती ने कहा- विविधता की बजाय सटीक गेंदबाजी पर फोकस करने का फायदा मिल रहा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेंगलुरू। कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती का मानना है कि आईपीएल में विविधता की बजाय सटीक गेंदबाजी पर फोकस करने का उन्हें फायदा मिल रहा है। चक्रवर्ती ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में 21 रन से मिली जीत में चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, मैंने विविधता की बजाय सटीक गेंदबाजी पर अधिक फोकस किया है। मैं एसी प्रथिबान के साथ काम कर रहा था जो चेन्नई में मेरे स्पिन कोच थे। इससे काफी मदद मिली। उन्होंने कहा, जो कुछ भी अभिषेक नायर (केकेआर के सहायक कोच) कहते हैं , उससे मुझे हमेशा फायदा मिलता है।मेरी वापसी में इन दोनों की अहम भूमिका रही। यूएई में टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे चक्रवर्ती 11 मैचों में छह विकेट ही ले सके थे। 

आरसीबी के खिलाफ मिली कामयाबी पर उन्होंने कहा, यह काफी चुनौतीपूर्ण मैदान है। हमने अपनी रणनीति बनाई थी। हमने सुनिश्चित किया था कि गेंदबाजी पर चर्चा के लिये अलग से बैठकों हो। इसका फायदा मिला। उन्होंने कहा, आपको हर गेंद पर आत्मविश्वास होना चाहिए। उसमें चूकने पर गेंदबाजी में फायदा नहीं मिलता।

ये भी पढ़ें :  Junior Hockey Asia Cup : जापान में जूरी ऑफ अपील के चेयरमैन बनाए गए झारखंड के भोलानाथ सिंह

संबंधित समाचार