अयोध्या : आधे घंटे की वीडियो कालिंग में शिक्षकों से पूछे जायेगें 20 सवाल
अमृत विचार, अयोध्या । वीडियो कालिंग के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के निर्देश को लेकर गहरी नाराजगी है। इस आधे घंटे की वीडियो कालिंग में शिक्षकों से पूछे जाने वाले 20 सवाल भी नाराजगी का प्रमुख कारण बन रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि वह पढ़ायेंगे या सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा नेटवर्क और तमाम समस्या भी है। वीडियो कालिंग के जरिए शिक्षकों से जो सवाल पूछे जाने हैं वह भी दुरुह हैं।
पहला सवाल है कि भाषा में कुल कितने कालांश है? उनका नाम बताइए। दूसरा गणित में कुल कितने कालांश है? उनका नाम बताइए। तीसरा भाषा व गणित में कितने-कितने ट्रैकर हैं? उनके नाम बताइए। प्रश्न चार है कि आधारशिला संदर्शिका में कुल कितने दिन का शिक्षण चक्र है? भाषा में साप्ताहिक आकलन किस दिन करेंगे? इसी तरह कुल बीस सवाल हैं। वहीं अतिरिक्त कुछ पूँछ लिया जाए तो वह अलग। शिक्षकों का कहना है कि रोजाना तुगलकी फरमान जारी किया जाता है जो उत्पीड़न है।
इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने बताया कि यह अव्यवहारिक आदेश है। अन्य किसी विभाग में इस तरह से निरीक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही प्रान्तीय नेतृत्व ने बैठक बुलाई है। बैठक में लिए गए निर्णय और निर्देश के अनुसार आगे की रणनीति तय की जायेगी।
ये भी पढ़ें - गोरखपुर : भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने अपने गृह जनपद जाएंगे सीएम योगी, करेंगे जनसभा
