बाराबंकी: सड़क किनारे लगे मौरंग के ढेर ने ले ली दो युवकों की जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार/फतेहपुर/बाराबंकी। सड़क के किनारे लगे मौरंग के ढेर ने दो लोगों की जान ले ली। दोनों घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कॉलेज जा रहे थे। सामने से आ रहे वाहन की टक्कर से बचने के लिए मोटरसाइकिल मौरंग के ढेर पर चढ़ा दी जहां बाइक पलटने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। 

0155

ग्राम धौंसार निवासी राजेंद्र प्रसाद 50 और सुभाष चंद्र 45 गांव से एक साथ को गुरुवार को करीब 12:00  बजे दिन में टीवीएस मोटरसाइकिल पर बैठकर नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर के लिए निकले थे राजा बाजार में डॉक्टर समर सिंह के घर के पास मौरंग का ढेर सड़क के किनारे लगा हुआ था सामने से आ रहे वाहन की टक्कर से बचने के लिए यह दोनों मोटरसाइकिल सवार मौरंग के ढेर पर चढ़ गए।

इस दौरान मोटरसाइकिल पलट गई जिससे दोनों की सर में चोट आई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोटिल व्यक्तियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गए जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों में दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि अभी तक किसी की तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : आधे घंटे की वीडियो कालिंग में शिक्षकों से पूछे जायेगें 20 सवाल

संबंधित समाचार