मुरादाबाद : अधिकारियों ने कार्मिकों को बताई मतदान प्रक्रिया की बारीकी
दूसरे चरण के प्रशिक्षण का प्रशिक्षण दो सत्र में चला
मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव के लिए चार मई को होने वाले मतदान के लिए दूसरे चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को कांठ रोड स्थित राजकीय पुरुष और महिला पॉलिटेक्निक में दो सत्र में दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम को सुबह 10-1 और दूसरे सत्र में 2 बजे से बजे प्रशिक्षण दिया गया।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने प्रशिक्षण का निरीक्षण कर बारीकियों की जानकारी दी। राजकीय पालीटेक्निक पुरुष के मुख्य भवन में प्रशिक्षण की जिम्मेदारी उपायुक्त स्वत: रोजगार और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने निभाई। जबकि राजकीय महिला पालीटेक्निक के एसटीएस भवन में प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह, मुख्य भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा शांडिल्य और जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्मिकों की उपस्थिति चेक करने के बाद प्रोजेक्टर, लैपटॉप, ईवीएम, बैलेट बाक्स आदि के प्रयोग की जानकारी दी।
अधिकारी के आवेदन के प्रपत्र, उपस्थित व अनुपस्थित कार्मिकों की सूची आदि बनवाया। प्रशिक्षण में मतदान के दिन की सभी प्रक्रिया अपनाने के तरीके, निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस का पालन करने की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि मतदान के बाद बैलेट बाक्स आदि को तय जगह पर जमा करने की जिम्मेदारी भी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पीठासीन अधिकारी आदि की होगी। इसमें कोई लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : धनुपुरा गांव से उत्तराखंड के बॉर्डर को जोड़ेगा रिंग रोड, जिलों के मुसाफिरों का सफर होगा आसान
