अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर नहीं थम रहे हादसे, दो माह के भीतर नौ लोगों ने गवाईं जान
बीकापुर,अयोध्या/अमृत विचार। तेज रफ्तार और गलत तरह से ओवर टेकिंग में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन चालकों के लिए बीकापुर थाना क्षेत्र में अयोध्या - प्रयागराज नेशनल हाईवे पर पिछले दो महीने में यमदूत साबित हुआ है। छुटपुट हादसों को छोड़कर मुकदमा पंजीकृत में सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। अब तक नौ से ज्यादा की जान जा चुकी है।
इतना ही नहीं तमाम कवायद के बाद भी हादसे नहीं रुक रहे हैं। उत्तरी नगर सीमा पिपरी के अलावा जलालपुर तिराहा और दक्षिणी सीमा जमोली सुल्तानपुर बार्डर के बीच थाना क्षेत्र में माह फरवरी और मार्च सड़क दुर्घटनाओं के नाम रहा। यह दुर्घटनाएं गलत दिशा में यातायात या फिर नींद में आकर तेज रफ्तार और गलत तरह से ओवर टेक व शराब के नशे में गलत तरह से ड्राइविंग करना भी एक कारण है।
वहीं जल्दबाजी में की जाने वाली ओवरटेकिंग भी घटना का प्रमुख कारण है। गंभीर बात यह है कि तेजी से बढ़ते हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस रणनीति जिम्मेदारों के पास नहीं है। लोगों का कहना है कि रोजाना कई प्वाइंट्स पर होने वाले हादसों को चिह्नित किया जाना चाहिए। जिसमें चौर बाजार के मंगारी, खजुराहट, शेरपुरपार, बीकापुर के चांदपुर और पिपरी मोड़ दुर्घटना के मुख्य स्थान हैं। जहां पर एनएचआई को दुर्घटना संकेतिक चिन्ह लगाए जाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
पिछले दो महीने में कुल 11 दुर्घटनाएं सामने आयी है। जिनमें 9 लोगों की जान गई है। एनएचआई के संकेतकों की कमी से घटनाओं में अहम कारण रहे है। इन्हें लेकर सतर्कता बरती जा रही है ...राजेश कुमार राय, कोतवाली प्रभारी, बीकापुर, अयोध्या।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: अशरफ के वकील का दावा- फर्जी है वायरल चिट्ठी
