पीलीभीत: उधार मांगे खीरे तो ठेले वाले ने दांत से काट दिया कान, रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। खीरे के रुपये को लेकर हुए विवाद में ठेला संचालक ने ग्राहक की पिटाई कर दी। दांत से एक कान काटकर अलग कर दिया। दोनों के बीच उधार खीरे देने से इनकार करने पर विवाद की शुरुआत हुई थी। बिलसंडा पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
बिलसंडा थाने में दी गई तहरीर में ग्राम लिलहर निवासी सोनी देवी ने बताया कि उनके पति उमाकांत ऑटो चलाते हैं। 25 अप्रैल की रात करीब आठ बजे पति ऑटो चलाकर घर पहुंचे थे। गांव का ही महेश कुमार उनके घर के बाहर ठेला लगाकर खीरे बेच रहा था। पति ने खीरे खरीदे और रुपये बाद में लेने की बात कही। इस पर महेश ने उधार करने से इनकार किया। रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा करने लगा। पति वहां से हटकर घर आ गए। आरोप है कि पीछे से महेश घर के भीतर घुस आया और पति पर हमला कर पिटाई कर दी। दांत से पति के एक कान को काट लिया। इस पर कान अलग हो गया। लहूलुहान हालत में पति को अस्पताल ले गए। वहां इलाज कराया। एसओ अचल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को उसके मकान से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: मॉर्निंग वॉक करते वक्त तालाब पर पड़ी नजर तो लोगों के उड़ गए होश..जानिए पूरा मामला
