अमरोहा : घरेलू कलह के चलते बीए फाइनल के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
अमरोहा, अमृत विचार। घरेलू विवाद के चलते बीए फाइनल का छात्र ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी जान चली गई। छात्र के आत्मघाती कदम से परिजनों में कोहराम मचा है।
देहात थाना क्षेत्र के गांव जलीलपुर बक्काल में प्रेमपाल सिंह के परिवार में पत्नी सोमवती के अलावा तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा 22 वर्षीय बेटा दारा सिंह स्थानीय डिग्री कॉलेज में बीए फाइनल का छात्र था। पुलिस ने बताया कि बुधवार को उसका परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
जिससे नाराज दारा सिंह रात में किसी समय घर से निकल गया। बाद में उसने क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर कलां से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को उसका शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सीओ सतीश चंद पांडेय ने बताया कि परिजनों ने किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया है। अगर तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अधिकारियों ने कार्मिकों को बताई मतदान प्रक्रिया की बारीकी
