रामपुर: फर्जी दस्तावेज से आरपीएस को मान्यता दिलाने वाले बाबू को जेल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां को फर्जी दस्तावेजों के सहारे आरपीएस स्कूल की मान्यता दिलाने वाले बाबू को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उसका चालान कर दिया। बाबू तौफीक मौजूदा समय में मुरादाबाद में तैनात है।

पूर्व मंत्री आजम खां ने सपा सरकार में रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) की शुरूआत की थी। जिसकी कई शाखाएं हैं। 2017 में सूबे में आई भाजपा सरकार में फर्जी दस्तावेजों के सहारे मान्यता लेने की शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी से की गई थी। इसके बाद जांच के लिए कमेटी बनी थी। जांच में सामने आया था कि जहां स्कूल बना है वह जमीन वक्फ की है, लेकिन वक्फ ने सिर्फ निर्माण की अनुमति दी थी। वहां क्या बनाया जाना है इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके साथ ही स्कूल की मान्यता लेने के लिए जो अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र लगाया है, वह तहसील के पास स्थित रामपुर पब्लिक स्कूल का है। जिलाधिकारी ने इस मामले में मामले में बीएसए का जवाब तलब करते हुए आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए थे। 

डीएम के आदेश के बाद तत्कालीन बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी ने अपने कार्यालय के बाबू को निलंबित कर दिया था। इस मामले में तत्कालीन खंड शिक्षाधिकारी प्रेम सिंह राणा ने 18 मार्च 2020 को धारा 420, 467, 468, 471, 120बी में रिपोट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने आजम खां, डा तजीन फात्मा और मुरादाबाद बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बाबू (उर्दू अनुवादक) तौफीक अहमद निवासी मोहल्ला घेर पीपलवाला को आरोपी बनाया था। इसमें आजम और तजीन जमानत पर हैं। बुधवार को आरोपी बाबू की अग्रिम जमानत निरस्त होने पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात बाबू को गांधी समाधि के पास से गिरफ्तार किया था। गुरुवार को उसको कोर्ट में पेश किया। जहां से उसका चालान कर दिया गया।

अग्रिम जमानत खारिज होने पर कार्रवाई
मुरादाबाद बेसिक शिक्षा विभाग में उर्दू अनुवादक के पद पर तैनात तौफीक अहमद पहले रामपुर में बीएसए आफिस में तैनात था। जहां एक साल पहले उसका तबादला मुरादाबाद कर दिया गया था। उसने इस मुकदमें से बचने के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से एमपी-एमएलए कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र लगाया था। जिसको बुधवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। उसी दिन पुलिस ने  उसको गिरफ्तार कर लिया। जबकि पूर्व विधायक को इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई थी।

रामपुर पब्लिक स्कूल को फर्जी से मान्यता दिलाने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बाबू तौफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा मामले की जांच जारी है। इस मान्यता पर जिस बेसिक शिक्षा अधिकारी के साइन हैं। उनके खिलाफ भी जांच चल रही है। तथ्य पाए जाने पर उनका नाम भी शामिल हो सकता है। - अशोक कुमार शुक्ला, एसपी

ये भी पढे़ं- रामपुर : अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट मामले में कोर्ट पहुंचा गवाह, बयान दर्ज

 

संबंधित समाचार