बरेली: बिथरी इंस्पेक्टर, दरोगा और लेखपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को कोर्ट में अर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। न्यायालय में विचाराधीन मामले में विपक्षीगण ने लेखपाल से साठगांठ कर अपनी दशकों पुरानी दीवार को गिराकर पीड़ित के मकान के सामने से अवैध निकास निकाल लिया। मामले में बिथरी चैनपुर के ग्राम डोहरिया निवासी कुलदीप पटेल ने अपने अधिवक्ता के जरिए आरोपियों समेत तत्कालीन लेखपाल विशाल मोहन मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक बिथरी चैनपुर अश्वनी कुमार, रामगंगा चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह, दो सिपाही मोहित, दीपक समेत 11 के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। कोर्ट ने मामले में आख्या तलब करते हुए सुनवाई को 12 मई की तिथि नियत की है।

वादी के अधिवक्ता हर्ष अग्रवाल ने बताया कि कुलदीप के मकान के सामने रामसेवक, शैंकी, अनादि पटेल उर्फ राजू, जोगेंद्र उर्फ गुड्डू, ओम प्रकाश व लाल बहादुर के मकान का पिछला हिस्सा है, जिस पर दशकों पुरानी दीवार खड़ी थी। वादी के मकान के सामने विपक्षीगण के मकान का शुरू से ही कोई दरवाजा, खिड़की, अथवा निकास नहीं रहा। दीवार तोड़कर निकास निकाले जाने को लेकर विवाद होने पर कुलदीप ने सिविल कोर्ट में वाद दायर किया था, जो विचाराधीन है। 25 मार्च को कुलदीप के मकान के सामने अवैध गेट निकासी के लिए आरोपियों ने पुलिस और लेखपाल से साठगांठ कर अपनी दीवार पूरी तरह तोड़ ली। अब निकास के लिए गेट लगा लिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय की दरकार...लगा रहीं गुहार

 

 

संबंधित समाचार