लखनऊ : मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर राम मंदिर की तारीख का किया ऐलान
अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर एक बड़ी जानकारी साझा की। सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर आज सुबह 10 बजे के करीब अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के डेट का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि सुरेश खन्ना ने एक न्यूज पेपर की कटिंग शेयर करने के साथ ये जानकारी साझा की। उसमें लिखा है कि 22 जनवरी 2024 को रामलला को स्थायी गर्भगृह में प्रतिष्ठत करने की तिथि निर्धारित की है। ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सराफा मंडल एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : निकाय चुनाव में बागियों से परेशान है भाजपा
