सूडान से हंगरी के निवासियों को निकालने का काम खत्म, हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्तो ने दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बुडापेस्ट। हंगरी के विदेश एवं व्यापार मंत्री पीटर सिज्जार्तो ने कहा है कि संघर्षग्रस्त सूडान से हंगरी के नागरिकों को निकालने का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। सिज्जारतों ने बुधवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर कहा, दो हंगेरियन बच्चे सूडान से सफलतापूर्वक निकल गए। 

सहयोग के लिए स्वीडन का धन्यवाद। वे अब जिबूती में हैं, सुरक्षित हैं। उन्हें घर लौटने के लिए अस्थायी दस्तावेज दिये जायेंगे। संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों सहित कई अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के सहयोग से हाल के दिनों में कुल 29 हंगरी के नागरिकों को सूडान से निकाला गया था।

 उल्लेखनीय है कि सूडानी सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच घातक सशस्त्र संघर्ष चल रहा है। यह संघर्ष 15 अप्रैल को शुरू हुआ। इसके कारण कथित तौर पर सैकड़ों लोगों की जान ले चुकी है और हजारों घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:- Alaska Army Helicopter Crash: अलास्का में अमेरिकी सेना के दो हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन सैनिकों की मौत

संबंधित समाचार