बरेली: जो काम पूर्व महापौर ने नहीं किया वह मैं करके दिखाऊंगा- केबी त्रिपाठी
बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी दावेदारी और मजबूत करने में जुट गए हैं। इस क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस के मेयर पद के उमीदवार डॉक्टर कुल भूषण त्रिपाठी ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान कुलभूषण त्रिपाठी ने बताया कि वह जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं नाली और गड्डों का चुनाव हैं। मच्छरों को कम करने का चुनाव हैं। यह बिजली सीवर, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं का चुनाव है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि कल एक पार्टी ने अपने प्रत्याशी का सिंबल वापस करा लिया और आज पता चला कि साइकिल का सिंबल ईवीएम में होगा ही नहीं। तो भाजपा से लड़ कौन रहा है। कहीं यह पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू तो नहीं एक तरफ भाजपा लिखा है और दूसरी तरफ समाजवादी।
उन्होंने आगे कहा तोमर साहब के बारे में क्या कहा जाए उन के चुनाव का एक मकसद था कि अगर गौतम चुनाव लड़ेगें तो वह चुनाव लड़ेगें, गौतम नहीं लड़ेगें तो हम नहीं लड़ेगें। अगर कोई व्यक्ति इसलिए चुनाव लड़ रहा है तो उसका नगर निगम के लिए कोई कारण ही नहीं है। वह पहले भी इस कुर्सी पर बैठ चुके हैं। अगर उन्होने अच्छा काम किया होता तो आज बरेली पहले से ही स्मार्ट होता। बरेली की जनता पहले ही उन्हें 10 साल आजमा चुकी है। महापौर बनने के बाद मैं उन से बात करुंगा कि महापौर बनकर जो काम वह 10 साल में नहीं कर पाए वह मैं करके दिखाऊंगा वह तो हमारे सीनियार हैं। निगम के कार्यों को सुधारने के लिए वह हमें प्रतिबद्ध नही लग रहे हैं। इसलिए मैं अपनी लड़ाई भाजपा उम्मीदवार उमेश गौतम से मानता हूं। साइकिल तो गायब है अब मुकाबला दो लोगों में है या तो कमल का फूल या हाथ का पंजा। इसके साथ ही उन्होंने गौतम के उस पत्र का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने नगर निगम की जमीन पर कब्जे की बात स्वीकार की थी।
ये भी पढे़ं- बरेली: लोट्स इंस्टीट्यूट के चेयरमैन को गोली मारने वाला छात्र और उसका दोस्त गिरफ्तार
