Ranikhet News: 30 अप्रैल को होगा माउंटेन बाइक रैली का आयोजन, 52 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
रानीखेत, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल विकास निगम और रानीखेत क्लब के सहयोग से रानीखेत पर्वतारोहण और आउटडोर क्लब, आगामी 30 अप्रैल को एमटीबी (माउंटेन बाइक) रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में 52 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
रैली को नरसिंह मैदान से प्रातः 8.30 बजे संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन फ्लैग होस्टिंग करेंगे। पुरस्कार वितरण कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट गौरव बग्गा द्वारा किया जाएगा।
आयोजक मंडल ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि रैली नरसिंह मैदान से प्रारंभ होते हुए सदर बाजार से समापन स्थल रानीखेत क्लब पर पहुंचेगी। एमटीबी रैली में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए खुली प्रविष्टि है।
रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर के अध्यक्ष सुमित गोयल ने कहा, हम केएमवीएन और रानीखेत क्लब के सहयोग से रानीखेत में एमटीबी रैली आयोजित करने को लेकर रोमांचित हैं। इस अवसर पर रैली के निदेशक एसएसबी कमांडेंट राजेश ठाकुर, अध्यक्ष सुमित गोयल, अरविंद साह, डॉ उत्तरा साह, गोविंद सिंह बिष्ट, अनुपम अग्रवाल मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: मल्ला गोरखपुर की पार्षद ने दिया इस्तीफा, निगम कर्मियों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
