बरेली: शादी के 20 साल बाद पति-पत्नी के बीच आई वो... परेशान महिला ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
बरेली, अमृत विचार। शादी के 20 साल बाद एक युवक अपनी पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ रहने लगा। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति को बार-बार समझाने पर भी जब उसमें सुधार नहीं आया तो महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खां निवासी राजकुमारी ने बताया उसके पिता ने 2002 में उसकी शादी बहेड़ी के जोखमपुर निवासी सुरेश क साथ की थी। राजकुमारी का आरोप है कि उसके पति के कई युवतियों से संबंध थे। जिसका विरोध करने पर उसके साथ कई बार मारपीट की। कुछ समय पहले उसके पति ने 16 साल के बेटे के साथ उसे मारपीट कर धक्के देकर घर से निकाल दिया और दूसरी युवती के साथ थाना इज्जतनगर के तुलाशेरपुर आदर्श कालोनी में रहने लगा। राजकुमारी ने कई बार इस मामले की अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई आज एक बार फिर वह न्याय की आस लेकर एसएसपी के पास गई।
ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव: साइकिल की सपोर्ट से दौड़ेगी जीप, कोई चलाएगा रिक्शा तो किसी को उठाना पड़ेगा हथौड़ा
