कासगंज: दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग, 12 साल की बच्ची को लगी गोली...हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। पटियाली कोतवाली क्षेत्र के बहोरनपुरा गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से एक 12 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कासगंज में मोनी बाबा के आश्रम में हर साल की तरह इस बार भी 4 दिवसीय मेला लगा था, जहां बुधवार को मेले के अखिरी दिन बहोरनपुरा गांव के प्रधान पक्ष से गांव के ही सचिन सिंह का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वहीं उसके अगले रोज गुरुवार शाम को गांव में एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। 

आरोप है कि कहासुनी के बाद ग्राम प्रधान सतेंद्र अपने भाई की लाइसेंसी राइफल निकाल लाया और फायरिंग करने लगा, जिसकी गोली सचिन सिंह की 12 वर्षीय बेटी तनु के गले में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिवार के लोग बच्ची को सीएचसी पटियाली लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

ये भी पढे़ं- कासगंज: धूमधाम से निकाली भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था
दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता का समापन... बोले चंपत राय- टीम भावना से कार्य करने से मिलती है सफलता
Ayodhya News: तीन जिलों की जोड़ने वाली सड़क का दो लेन में होगा चौड़ीकरण, 53.92 करोड़ से भीटी-हैदरगंज-कूरेभार सड़क के निर्माण का प्रस्ताव
देवरिया में पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़... गोलीबारी में घायल आरोपी, तीन गिरफ्तार
लखनऊ को नए साल का बड़ा तोहफा: जनवरी से घर के पास 14 नई पॉली क्लीनिक, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मिलेगा इलाज