Jaspur News: सड़क हादसे में बच्ची समेत दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जसपुर, अमृत विचार। जसपुर में करीब 5 घंटे के अंदर अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं ने 1 बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जिससे दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली अंतर्गत गांव मंझरा निवासी नर सिंह (29 वर्ष ) पुत्र धर्मवीर सिंह शुक्रवार को तड़के करीब 4 बजे गर्ग नर्सिंग होम वाली नहर की रोड से होते हुए अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, तभी जसपुर-अफजलगढ़ मार्ग (हाईवे) को पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दी। सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, एक दूसरी सड़क दुर्घटना में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। कोतवाली ठाकुरद्वारा, उत्तर प्रदेश निवासी रकीबुल हसन का सलौत ग्राम रेहड़, बिजनौर निवासी मोहम्मद शहजाद पुत्र इब्राहीम शुक्रवार को प्रातः करीब साढ़े 9 बजे मोटरसाइकिल से जसपुर होते हुए अपनी बुआ नाजरा उसकी पुत्री रुबीना व अक्शा को उनके घर गांव राघूवाला पहुंचाने जा रहा था।
तभी जसपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर लक्ष्मी नगर कॉलोनी के पास लिंक रोड से मेन रोड की ओर तेज गति से आ रही कार ने उसकी मोटरसाइकिल पर जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक युवक शहजाद, उसकी बुआ व उनकी दोनों पुत्रियां गम्भीर रूप से घायल हो गईं ।
सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचीं। घायलों को तत्काल जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अक्शा (8 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया दुर्घटना के समय घटना स्थल पर जमा हुए लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन समाचार लिखने तक उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी।
इकलौता बेटा था नर सिंह
नर सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी शादी को हुए अभी 5-6 वर्ष ही हुए थे और उसकी 2 पुत्रियां हैं। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। जो गांव के चौकीदार थे। वह उन्हीं के स्थान पर गांव के चौकीदारे का काम करता था।
शादी से लौट रहा था परिवार
मृतका बच्ची अक्शा अपनी मां व बहन के साथ अपनी ममेरी बहन की शादी में से बिजनौर के गांव रेहड़ से अपने घर लौट रही थी। उसकी मौत से सारी खुशिया काफूर हो गई।
यह भी पढ़ें-
