शाहजहांपुर: रेडीमेड और पॉलीथिन की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

खुटार/शाहजहांपुर, अमृत विचार। खुटार मेन मार्केट में चूड़ी वाली गली के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे शॉर्ट सर्किट से रेडीमेड और पॉलिथिन की दुकान में आग लग गई। जानकारी पाकर दुकानदार और तमाम लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और घरों से पानी की बाल्टी को लेकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर नगर पंचायत से स्प्रे मशीन से पानी का छिड़काव किया गया। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी पहुंच गई। आग लगने से दुकानदार के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

नगर के मोहल्ला सरोजनीनगर निवासी ओमवीर भारद्वाज उर्फ बबलू की खुटार मेन मार्केट चूड़ी वाली गली के समीप बबलू रेडीमेड और पॉलिथीन के नाम से दुकान खोल रखी है। जिसमें लाखों रुपये का सामान रखा हुआ था। शुक्रवार रात को भारद्वाज दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान में बिजली का तार से अचानक निकली चिंगारी ने रखी पॉलिथीन को पकड़ लिया। जिससे आग बढ़ती चली गई। चिंगारी ने दुकान में रखा रेडीमेड और पॉलिथीन को चपेट में ले लिया और आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इससे दुकान में रखा सारा सामान जलने लगा। सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों ने बंद दुकान के अंदर से आग की लपटें और तेज धुआं निकलता देख इसकी सूचना दुकानदार ओमवीर भारद्वाज को दी। 

आग की सूचना पाकर दुकानदार मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने की जानकारी पाकर सैकड़ो संख्या में दुकानदार और आस-पड़ोस मोहल्ले के लोगों ने घरों से बाल्टियों में पानी भरकर आग पर डालना शुरू किया। लेकिन आग बढ़ती चली गई। इसके बाद सूचना पर खुटार नगर पंचायत से स्प्रे मशीन से पानी का छिड़काव शुरू किया गया। आग की सूचना पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस और लोगों की मदद से करीब के घंटे के बाद लोगों की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। उधर, सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दबकर पिता-पुत्र की मौत, मचा कोहराम 

 

संबंधित समाचार