अयोध्या : मजदूरी करने वाले युवक का शव फंदे से लटका मिला

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूराबाजार अंतर्गत ग्राम जलालुद्दीन नगर में शनिवार को मजदूरी करने वाले युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक का नाम  सहजराम ( 25 वर्ष ) पुत्र रामनाथ बताया गया है। मृतक के पिता रामनाथ ने बताया कि शुक्रवार रात बहू पिंयका घर से बाहर सो रही थी। देर रात में लगभग उठकर कमरे में गई तो देखा कि सहज राम रस्सी के सहारे छत से लटक रहा है। उसने गुहार लगाई तब जानकारी हुई।

xxcxcxccx

चौकी प्रभारी पूरा बाजार राम प्रकाश ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई का सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। पिता ने बताया पुत्र दैनिक मजदूरी कर परिवार चला रहा था। अब कोई कमाने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें - Nagar Nikay Chunav 2023 : सीएम योगी गोरखपुर में गरजने के बाद, अब कुशीनगर में पहुँचे..

संबंधित समाचार