बाराबंकी : संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे से लटकते मिले दो युवकों के शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बाराबंकी । देवा थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में दो युवकों के शव घर के अंदर कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे से लटकते मिले हैं। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पहला मामला देवा इलाके के छोटी छेरिया मजरे नरायनभारी का है जहां चन्द्रशेखर गौतम पुत्र रामगुलाम उम्र 28 वर्ष का घर के अंदर शव लटकता मिला। पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था।

इसके परिवार वाले रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में गये थे। वह घर पर अकेला था और नशे में फ़ांसी लगा लिया। दूसरी घटना देवा क्षेत्र के माती चौकी अंतर्गत तिंदोला गांव की है। जहां अंकित कुमार (20) वर्ष का शव घर के छत पर बने कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची देवा पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है देवा कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : मजदूरी करने वाले युवक का शव फंदे से लटका मिला

संबंधित समाचार