Jaspur News: नादेही चीनी मिल ने की लक्ष्य से 14 हजार क्विंटल अधिक गन्ने की पेराई

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

सुशील चौहान, जसपुर, अमृत विचार। नादेही चीनी मिल ने इस पेराई सत्र में 30 लाख 14 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर निर्धारित लक्ष्य को पार कर कीर्तिमान स्थापित किया। 

जसपुर क्षेत्र स्थित नादेही चीनी मिल उत्तराखंड की अग्रणी चीनी मिल है। चीनी मिल का 2022-23 का पेराई सत्र 18 नवंबर को शुरु हुआ था। जो 3 माह 10 दिन चलने के बाद 29 अप्रैल को समाप्त हो गया। 

चीनी मिल ने अपने पेराई सत्र में 30 लाख 14 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की। जबकि चीनी मिल का 30 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। चीनी मिल ने अपने लक्ष्य से 14 हजार क्विंटल अधिक गन्ने की पेराई की। जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। चीनी मिल ने इस पेराई सत्र में करीब 3 लाख 25 हजार बोरा चीनी का उत्पादन किये जाने का अनुमान है। 

पेराई सत्र में चीनी परता 10.80 प्रतिशत रहा। पिछले पेराई सत्रों में बैग्स का टोटा पड़ जाता था, लेकिन तकनीकी सूझबूझ के चलते इस बार मिल को बैगास की भी कोई कमी नहीं पड़ी। पेराई सत्र के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण चीनी मिल कई बार बंद हुई। 

एक बार चीनी मिल, मिल हाऊस में आग लगने के कारण बंद हुई। कई बार मिल बंद होने के बावजूद चीनी मिल ने बेहतर परिणाम दिया। 

मिल ने बाहर के गन्ने की भी की पेराई

नादेही चीनी मिल द्वारा इस गन्ना पेराई सत्र में मिल क्षेत्र के किसानों के गन्ने की पेराई के साथ-साथ काशीपुर क्षेत्र के बाह्य गन्ना केंद्रों व पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के गन्ने की भी पेराई की गई।

पिछले साल से बेहतर सत्र- प्रधान प्रबंधक

नादेही चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश ने मिल का आशातीत परिणाम आने पर हर्ष व्यक्त किया और कहा मिल के इस पेराई सत्र का परिणाम पिछले पेराई सत्र से बेहतर है। उन्होंने कहा कि मिल क्षेत्र के समस्त गन्ने की पेराई करने के बाद ही चीनी मिल के पेराई सत्र को समाप्त किया गया है। 

जीएम ने कहा कि मिल के पेराई सत्र की सफलता में उन्हें मिल के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, क्षेत्र के गन्ना कृषकों तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व किसान संगठनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । उन्होंने सभी सहयोगियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया व उनका आभार व्यक्त किया ।

सत्र समाप्ति के नोटिस के बाद भी की पेराई

नादेही चीनी मिल प्रशासन ने चीनी मिल का पेराई सत्र समाप्त करने के लिए 2 बार नोटिस जारी किया गया। लेकिन इस समय सीमा में मिल क्षेत्र के किसान खेतों में खड़े समस्त गन्ने की पेराई नहीं हो पाई। 

किसानों की मांग पर मिल प्रशासन को किसानों के खेतों खड़े गन्ने का सर्वे कराकर पेराई सत्र की अवधि बढ़ानी पड़ी और जब मिल क्षेत्र के किसानों के समस्त गन्ने की पेराई हो गई तो मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश ने मिल प्लांट का निरीक्षण कर चीनी मिल के पेराई सत्र को समाप्त करने की विधिवत घोषणा की । 

 

संबंधित समाचार