हरदोई : अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को मिली 20 साल कैद की सजा
अमृत विचार, हरदोई । अपर सत्र न्यायाधीश निरुपमा विक्रम ने फैसले में एक बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित को जुर्म साबित होने पर 20 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई है। जज ने आरोपी पर 37000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार थाना कासिमपुर क्षेत्र के निवासी सुरेंद्र ने अपनी ही अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले की रिपोर्ट पीड़िता की माता ने दर्ज कराई, और कहा कि 8 अक्टूबर 2020 को वह अपने काम से बाहर गई थी, घर पर बच्चे अकेले थे। उसी दौरान उसके पति ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया। न्यायाधीश ने अदालत से समय में सबूत ज्यादा पर दोनों पक्षों की दलील को सुनकर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपित पर जुर्म साबित पाए और उसे 20 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई। इस मामले की खास बात यह है कि गवाही के दौरान पीड़िता उसकी माता दोनों पक्षद्रोही साबित हो गए थे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : ईवीएम और बैलेट पेपर से मतदान कराने के लिए कार्मिक हुए प्रशिक्षित
