अयोध्या : ईवीएम और बैलेट पेपर से मतदान कराने के लिए कार्मिक हुए प्रशिक्षित
अमृत विचार, अयोध्या । साकेत महाविद्यालय में शनिवार को दो पालियों में ईवीएम और बैलेट से मतदान कराने को लेकर कर्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान 608 पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे। अनुपस्थित मतदान अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि अग्रिम प्रशिक्षण कार्यक्रमों में वे प्रतिभाग नहीं करते हैं तो उनके विरुद्व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ अनीता यादव ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम अयोध्या का निर्वाचन ईवीएम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों का निर्वाचन मतपत्र/मत पेटी के माध्यम से सम्पन्न होगा।
उन्होंने कहा कि आपकी नियुक्ति पीठासीन अधिकारी/मतदान कार्मिक के रूप में की गई है। आपको कार्य एवं व्यवहार में निष्पक्ष रहने के साथ निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। किसी भी कार्मिक को किसी राजनीतिक दल अथवा व्यक्ति से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक कोई संपर्क रखा जाना आपेक्षित नहीं है। ईवीएम को चलाने की प्रक्रिया आपको पूरी तरह से आनी चाहिए। परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने प्रशिक्षण के संबंध में बिंदुवार जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - सपाइयों का नारा था, खाली प्लाट हमारा है : ब्रजेश पाठक
